Posted on 11 Jul, 2016 9:49 pm

प्रदेश में सिलिकोसिस पीड़ित व्यक्तियों की पुनर्वास समिति का पुनर्गठन किया गया है। मानव अधिकार आयोग के समक्ष जन-स्वास्थ्य अभियान, सिलिकोसिस पीड़ित संघ और 'नई शुरूआत कर'' ने अपने विचार व्यक्त किये थे।

समिति का पुनर्गठन अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास की अध्यक्षता में किया गया है। समिति के अन्य सदस्यों में श्रम, तकनीकी शिक्षा, सूक्ष्म, लघु, मध्यम एवं उद्यम के प्रमुख सचिव, प्रमुख सचिव/आयुक्त लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के सचिव को शामिल किया गया है। श्रमायुक्त समिति के सचिव समन्वयक होंगे। समिति में अध्यक्ष की अनुमति से इस क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ को विशेष परामर्श के लिये बैठक में आमंत्रित किया जा सकेगा।

राज्य शासन ने पूर्व में 15 सितम्बर, 2011 को सिलिकोसिस पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास के लिये अपर मुख्य सचिव, सामाजिक न्याय की अध्यक्षता में समिति का गठन किया था।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent