Posted on 15 Mar, 2018 4:27 pm

 

छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ विकासखण्ड के पोषक ग्राम विजयगढ़ में सिरजलाल ने वन अधिकारी अधिनियम-2016 के अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से पट्टे पर मिली जमीन पर संतरे का शानदार बगीचा लगया है। बगीचा लगाने के लिये सिरजलाल को शासन की नंदन फलोद्यान योजना में संतरे के 200 पौधे मिले थे। अब इन पौधों में संतरे की पैदावार शुरू हो गई है।

सिरजलाल ने राज्य सरकार की योजनाओं से भरपूर फायदा लिया है। वन भूमि का पट्टा लिया, फिर उस भूमि के कुछ भाग में संतरे का बगीचा सरकारी योजना की मदद से लगाया। अब बाकी भूमि पर खेती कर रहे हैं सिरजलाल। इन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लिया है। इस कार्ड से खाद-बीज खरीदा है और खेती-बाड़ी में जुट गये हैं।

छिंदवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत देवगढ़ में पोषक ग्राम विजयगढ़ के सिरजलाल अब जागरूक ग्रामीण के साथ-साथ कुशल तथा सफल किसान के रूप में भी जाने जाते हैं। पट्टा मिलने के पहले इनका पूरा परिवार गरीबी में जीवन बिता रहा था। अब सुखी हैं। इन्होंने अपने खेत में मेढ़ बंधान का काम भी किया है। पूरा परिवार संतरे के बगीचे और खेती में मिलजुल कर काम करते हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent