Posted on 23 May, 2016 11:37 am

सिन्धु दर्शन तीर्थ-यात्रा के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 2 जून

 

भोपाल : सोमवार, मई 23, 2016, 17:44 IST
 

सिन्धु दर्शन तीर्थ यात्रा के लिये मध्यप्रदेश के मूल निवासियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन संबंधित जिला कलेक्टर के पास 2 जून तक जमा करवाया जा सकता है।

लद्दाख स्थित सिन्धु दर्शन यात्रा पर जाने वाले तीथ-यात्रियों को राज्य सरकार आर्थिक सहायता देती है। यात्रा के लिये चयनित व्यक्ति को यात्रा के बाद वास्तविक व्यय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर व्यय की 50 प्रतिशत या अधिकतम दस हजार रुपये की राशि की प्रतिपूर्ति प्रति यात्री की जाती है। यात्रा के लिये जिला कलेक्टर द्वारा आवेदन आमंत्रित कर उपलब्ध कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाता है। अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर लाटरी द्वारा यात्रियों का चयन होता है।

सिन्धु दर्शन यात्रा के लिये भोपाल से 80 यात्री की संख्या निर्धारित है। इसी प्रकार इंदौर, ग्वालियर तथा उज्जैन जिले से प्रति जिला 30, कटनी, शिवपुरी, खण्डवा, सतना, होशंगाबाद, रीवा से प्रति जिला 10 तथा आगर-मालवा से 20 यात्री की संख्या निर्धारित की गयी है।

बिन्दु सुनील

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent