Posted on 06 Oct, 2017 4:59 pm

 

सिन्धी साहित्य अकादमी ने वार्षिक पुरस्कार योजना के अंतर्गत वर्ष 2014 से 2016 तक के लिए 'श्रेष्ठ कृति पुरस्कार'' की घोषणा कर दी है। गद्य एवं पद्य विधा में अलग-अलग चयनित श्रेष्ठ कृति को पुरस्कार में 10-10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

सिन्धी साहित्य अकादमी के निदेशक श्री राजेन्द्र प्रेमचन्दानी ने बताया कि चयन समिति ने वर्ष 2014 के लिए पद्य में सर्वश्रेष्ठ कृति 'सिन्धी पिरोलियूं' लेखक श्री मुरलीधर बलवाणी, भोपाल एवं गद्य के लिए सर्वश्रेष्ठ कृति 'सुबह जे इन्तिज़ार में'' लेखक श्री प्रेमचन्द जेठवानी, भोपाल की पुस्तक को पुरस्कार के लिए चयनित किया है। वर्ष 2015 में गद्य विधा में 'घमण्डी'' लेखक श्री लक्षमणदेव बिजलानी, इंदौर तथा वर्ष 2016 में गद्य में सर्वश्रेष्ठ कृति 'कलूमल बलूमल'' लेखक श्री अमर गोपलानी इंदौर एवं पद्य में सर्वश्रेष्ठ कृति 'साकी सुहिज सुत्राण'' लेखक डॉ. चंचल रीझवानी, इंदौर को चयनित किया गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent