Posted on 13 Jan, 2017 5:40 pm

 

भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 13, 2017, 16:17 IST

 

राज्य शासन ने सिंहस्थ-2016 में विभिन्न विभाग द्वारा सम्पन्न करवाये गये कार्यों की समीक्षा, कार्योत्तर स्वीकृति, अतिरिक्त राशि आवंटन के प्रस्तावों आदि पर निर्णय के लिये मंत्री-परिषद समिति का पुनर्गठन किया है। समिति में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अध्यक्ष होंगे।

समिति के सदस्यों में वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह, गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह और संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा को शामिल किया गया है। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास इस समिति के सचिव होंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent