Posted on 09 Jun, 2017 6:54 pm

भोपाल : शुक्रवार, जून 9, 2017, 18:34 IST
 

राज्य शासन ने भारत के लद्दाख स्थित सिंधु दर्शन यात्रा पर जाने वाले तीर्थ-यात्रियों के लिये 250 का कोटा निर्धारित किया है। संबंधित कलेक्टरों को भोपाल जिले से 80, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन से 30-30, आगर-मालवा से 20 और कटनी, शिवपुरी, खण्डवा, सतना और होशंगाबाद जिले से 10-10 यात्रियों का चयन करने के लिये कहा गया है। यात्रियों से 15 जून, 2017 तक आवेदन प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है। जिला कलेक्टर यात्रियों का चयन 16 जुलाई, 2017 के पहले पूरा कर लेंगे।

मध्यप्रदेश से सिंधु दर्शन तीर्थ-यात्रा पर जाने वाले तीर्थ-यात्री को यात्रा के बाद वास्तविक व्यय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर यात्रा पर हुए व्यय की 50 प्रतिशत राशि की प्रतिपूर्ति अधिकतम 10 हजार रुपये की पात्रता रहेगी परंतु यात्री को आयकर-दाता नहीं होना चाहिये। यात्रा के नियम वेबसाइट www.religioustrust.mp.gov.in पर उपलब्ध हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश