सिंधु आईडल-5 भोपाल में 11 सितम्बर को
Posted on 08 Sep, 2016 6:53 pm
भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 8, 2016, 18:22 IST | |
सिंधी-साहित्य अकादमी एवं प्रांतीय सिंधी महा पंचायत द्वारा सिंधी आईडल-5 का आयोजन 11 सितम्बर को भोपाल में किया जा रहा है। मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव होंगे। सिंधी आईडल-5 में सिंधी गीत-संगीत से सिंगिग टेलेंट एवं डांसिंग टेलेंट चयनित किए जायेंगे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश