सिंधी फिल्म महोत्सव का शुभारंभ आज
Posted on 26 Nov, 2016 6:41 pm
भोपाल : शनिवार, नवम्बर 26, 2016, 18:02 IST | |
सिंधी भाषा की श्रेष्ठ फिल्मों पर 'पहिरियो सिंधी फिल्मोत्सव-2016'' का आज 27 नवंबर को शुभारंभ होगा। समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव होंगे। महोत्सव रवीन्द्र भवन में शाम 4 बजे से होगा, जिसमें पहली फिल्म 'जाग सुहणा सिंधी'' का प्रदर्शन होगा। जाग सुहणा सिंधी कॉमेडी फिल्म है। फिल्म के लेखक एवं निर्देशक श्री टी. मनवानी आनंद हैं। फिल्म के कलाकार सुश्री उपासना सिंह, श्री सुनील पाल, श्री वीआईपी, श्री राकेश बेदी एवं श्री राजेश पुरी हैं। दूसरी फिल्म 'छा ईहोई प्यार आ?'' रात 7 बजे से शुरू होगी। फिल्म के निर्माता निर्देशक श्री प्रेम सावलानी और लेखक श्री मुरलीधर बलवानी हैं। फिल्म में श्री ओ.पी. आसुदानी, श्री भारती ठाकुर, श्री नारी लच्छवानी, सुश्री कविता ईसरानी, गुंजा भागीरथ तथा श्री मोहित शेवानी ने अभिनय किया है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश