सिंचाई के लिए हर सुविधा मुहैया कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
Posted on 02 Nov, 2016 7:58 pm
भोपाल : बुधवार, नवम्बर 2, 2016, 19:18 IST | |
जल संसाधन, जनसंपर्क तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उदगवां क्षेत्र के लिए सिंचाई की सुविधा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अशोकनगर जिले में 2600 करोड़ की लागत की सिंचाई योजना तैयार की जा रही है। इस योजना से दतिया जिला भी लाभान्वित होगा। विशेषकर उदगवां क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा के लिए भरपूर पानी मिलेगा। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में पेयजल के लिए वृहद योजना पर काम चल रहा है। जल्दी ही उदगवां सहित अन्य गाँव में पेयजल की अच्छी व्यवस्था भी होगी। जल संसाधन मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया जिले के उदगवां में किसानों के बीच यह बात कहीं। फसल बीमा राशि वितरण में दतिया प्रथम जिला जल संसाधन मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया जिले में मुख्यमंत्री द्वारा चार नवम्बर को किसानों को फसल बीमा राशि के प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। दतिया योजना में राशि बाँटने वाला पहला जिला है। सभी किसान आवश्यक रूप से पहुँचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के हितो को ध्यान में रखकर ही बनाई गई। योजना में अभी अंतरिम रूप से 9 करोड़ रूपये 17 हजार किसानों को बाँटे जा रहे हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि चार नवम्बर को स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड़ में राजस्व हल्का वार 19 स्टाल्स लगाई जायेगी। इससे किसान सुविधानुसार अपना प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकेंगे। किसानों को आवश्यक जानकारी भी दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। उन्होंने किसानों से अपील कि वह प्रदर्शनियों में दिखाई गई योजनाओं का अवलोकन करें और उनका लाभ लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश इस समय शांति का टापू बना हुआ है जिले तथा संभाग में वर्तमान में कोई डकैत गिरोह नहीं है। उदगवां पहुँचने पर मंत्री डॉ. मिश्रा का ग्रामीणजन ने आत्मीय स्वागत किया। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश