Posted on 15 May, 2018 9:17 pm

 

मध्यप्रदेश में स्थापित विद्युत क्षमता में मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी द्वारा इस साल 1320 मेगावाट की वृद्धि की जा रही है। परियोजना की पहली इकाई अप्रैल में क्रियाशील हो गई है। दूसरी इकाई जुलाई में कार्य करने लगेगी। राज्य के लिये यह बड़ी उपलब्धि रहेगी कि इस साल दोनों इकाईयो से उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा।

मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी द्वारा श्री सिंगाजी ताप विद्युत परिसर में विस्तार परियोजना के रूप में सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित 660-660 मेगावाट की इकाई क्रमांक 3 एवं 4 की स्थापना की जा रही है। पहली इकाई को गत अप्रैल में क्रियाशील कर लिया गया है। आगामी जुलाई से इकाई से वाणिज्यिक उत्पादन किया जाना प्रस्तावित है। दूसरी इकाई को जुलाई में क्रियाशील कर उससे नवम्बर से वाणिज्यिक उत्पादन लिया जाना प्रस्तावित है।

कंपनी द्वारा केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण एवं राज्य शासन के निर्देश पर अमरकंटक ताप विद्युत गृह क्रमांक 1 एवं 2 तथा सतपुड़ा ताप विद्युत गृहों की उपलब्ध छतों और खाली स्थानों पर सोलर पैनल लगाने की कार्ययोजना बनाई गई है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश