Posted on 19 Jan, 2017 7:19 pm

 

भोपाल : गुरूवार, जनवरी 19, 2017, 18:32 IST

 

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में मेसर्स सासन पावर लिमिटेड को बड़े क्षेत्र में कोयले का खनि पट्टा बिजली उत्पादन के लिये स्वीकृत किया गया है। सासन ग्रुप ने थर्मल पावर प्लांट भी सिंगरौली जिले में स्थापित कर दिया है। इस प्लांट में कोयले का उपयोग किया जा रहा है।

इसके अलावा सिंगरौली जिले में अमेलिया नार्थ कोल ब्लॉक, शहडोल जिले में विचारपुर कोल ब्लॉक, छिन्दवाड़ा जिले में मंडला साउथ एवं मंडला नार्थ, सियालघोघरी कोल ब्लॉक के खनि पट्टा उद्योगों के लिये स्वीकृत किये गये हैं। अमेलिया नार्थ में कोयले का उत्पादन शुरू हो गया है। शेष कोल ब्लॉक में इस वर्ष से उत्पादन प्रारंभ हो जायेगा। इन सब ब्लॉक में कोयले का उत्पादन होने से उद्योगों और किसानों को और अधिक बिजली मिलेगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश