Posted on 31 May, 2019 4:35 pm

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से आज मंत्रालय में माउंट एवरेस्ट पर फतह प्राप्त करने वाली प्रदेश की पहली दो युवा पवर्तारोही सुश्री भावना डेहरिया एवं सुश्री मेघा परमार ने सौजन्य भेंट की। दोनों ने माउंट एवरेस्ट पर पहुँचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है।

मुख्यमंत्री ने दोनों पवर्तारोही को बधाई देते हुए कहा कि साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का जो भी पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट पर फतह प्राप्त करेगा, राज्य सरकार उसे यात्रा के लिए मदद देगी।

सुश्री भावना डेहरिया छिंदवाड़ा और सुश्री मेघा परमार सीहोर की निवासी हैं। दोनों साहसिक युवतियाँ 50 दिनों में मजबूत इरादों के साथ इस दुरूह यात्रा की चुनौती स्वीकार कर एवरेस्ट की चोटी तक पहुँचीं। इसके पूर्व प्रदेश के श्री भगवान सिंह और श्री रत्नेश पांडे ने माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल की है। भेंट के दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी और संचालक खेल एवं युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent