Posted on 04 Oct, 2017 10:52 am

 

प्रदेश के ऐसे जिलों, जहाँ बुखार के प्रकरण लगातार बढ़ रहे हैं और विशेषकर ऐसे शहरी क्षेत्रों में जहाँ अस्पताल या डिस्पेंसरी नहीं है, वहाँ स्वास्थ्य विभाग ने स्पेशल फीवर ओपीडी संचालित करने का निर्णय लिया है। यह ओपीडी वार्ड में नगर निगम या सार्वजनिक स्थान पर अलग से चिकित्सक की टीम बनाकर संचालित की जाएगी। जन-सामान्‍य को लाउड स्पीकर द्वारा ओपीडी के समय, स्थान आदि की सूचना दी जाएगी। यह जानकारी आज स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा एच-1 एन-1 संक्रमण, मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया के प्रभावी रोकथाम के लिए की जा रही दैनिक समीक्षा के दौरान दी गई।

फीवर ओपीडी संचालन का उद्देश्य मरीज में स्वाइन फ्लू, डेंगू आदि के लक्षणों की प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान कर रोग से मुक्ति दिलाना है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

 

Recent