Posted on 06 Jun, 2016 9:14 pm

21 जून को द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस वृहद पैमाने पर आयोजित कर मनाया जायेगा। प्रस्तावित योग प्रदर्शन का कार्यक्रम सम्पूर्ण देश में एक ही समय पर आयोजित किया जायेगा। सामूहिक योग प्रदर्शन का कार्यक्रम जिला स्तर से लेकर विकास खण्ड पंचायत स्तर पर 21 जून को वृहद पैमाने पर आयोजित करने के निर्देश सम्बन्धितों को जारी कर दिये हैं। कार्यक्रमों में स्कूलों, कॉलेजों के अलावा योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मियों, शासकीय सेवकों, जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जानी है। योग कार्यक्रम का समय 21 जून को प्रात: 7 से 8 बजे तक प्रस्तावित किया गया है। योगासनों के बारे में एक कॉमन प्रोटोकॉल निर्धारित करते हुए बुकलेट व फिल्म तैयार की गई है, जिसे वेब साइट www.indiamedicine.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। कार्यक्रम के नोडल विभाग स्कूल शिक्षा विभाग रहेगा तथा आयुकत लोक शिक्षण सम्पूर्ण आयोजन के लिये जिम्मेदार होंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent