Posted on 03 Jun, 2016 5:06 pm

मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता मिशन में सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के लिये 15 नगरीय निकाय को राज्यांश का एक करोड़ 91 लाख 21 हजार का अनुदान मंजूर किया गया है। इस राशि से 23 सामुदायिक शौचालय बनेंगे। नगरीय निकाय अपना निकाय अंशदान शामिल कर निकाय क्षेत्र में सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवायेंगे।

नगर परिषद भीकनगाँव जिला खरगोन, नगर पालिका परिषद आष्टा जिला सीहोर और नगर पालिका परिषद आलमपुर जिला भिण्ड में दो-दो सामुदायिक शौचालय बनवाने के लिये 27-27 लाख का अनुदान दिया गया है। नगर परिषद कोठी जिला सतना में एक सामुदायिक शौचालय के लिए 13 लाख 50 हजार, नगर परिषद मेघनगर जिला झाबुआ को एक सामुदायिक शौचालय के लिए 4 लाख 50 हजार और नगर परिषद अकोदिया जिला शाजापुर में 3 सामुदायिक शौचालय के लिए 11 लाख 21 हजार का अनुदान दिया गया है। नगर परिषद बरही जिला कटनी, नगर परिषद पथरिया जिला दमोह, नगर परिषद गढ़ीमलेहरा जिला छतरपुर, नगर परिषद नेमावर जिला देवास, नगर परिषद चिचोली जिला बैतूल और नगर परिषद मउगंज जिला रीवा में एक-एक सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए प्रत्येक को 6 लाख 75 हजार का अनुदान मंजूर किया गया है। नगर परिषद न्यू रामनगर जिला सतना, नगर परिषद गोटेगाँव जिला नरसिंहपुर और नगरपालिका परिषद पनागर जिला जबलपुर में 2-2 सामुदायिक शौचालय के लिये प्रत्येक को 13 लाख 50 हजार का अनुदान स्वीकृत किया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent