Posted on 31 Mar, 2018 10:29 am

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि दृष्टिबाधित दिव्यांगजन कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर सामान्य व्यक्ति की तरह लिख-पढ़ सकेंगे। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा दृष्टिबाधित दिव्यांगजन कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना 2018 प्रारंभ की गई है। यह प्रशिक्षण सुविधा 7 संभाग मुख्यालय भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा एवं उज्जैन पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग ने 39 लाख 20 हजार रूपये की राशि स्वीकृत कर दी है।

आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्री अशोक शाह ने बताया दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को स्क्रीन रीडिंग सॉफ्टवेयर से कम्प्यूटर का प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रशिक्षण लेने के बाद दृष्टिबाधित व्यक्ति भी सामान्य व्यक्ति की तरह कार्य कर सकता है। विभाग द्वारा पात्र छात्रों को 2 पालियों में चार-चार घण्टे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक है कि दिव्यांग व्यक्ति मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो, 40 प्रतिशत अथवा उससे अधिक दृष्टिबाधित हो, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला हो, 8वीं कक्षा की परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो, तथा उसके पास आधार और समग्र आई.डी. उपलब्ध हो।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent