सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य ने देखा नया एनेक्सी भवन
Posted on 16 Aug, 2016 7:14 pm
भोपाल : मंगलवार, अगस्त 16, 2016, 18:23 IST | |
सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य ने मंत्रालय के पास निर्माणाधीन एनेक्सी भवन का निरीक्षण किया। श्री आर्य ने इस दौरान दिन-प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा कर प्रति सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर सचिव सामान्य प्रशासन श्री आनंद शर्मा और उप सचिव श्री आशीष सक्सेना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बताया गया कि 12 जनवरी, 2015 को एनेक्सी भवन का काम शुरू किया गया था, जो एक नवम्बर, 2017 तक पूरा कर लिया जायेगा। इसके लिये 431 करोड़ 56 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है। एनेक्सी भवन का वास्तुविद एप्को है। पुराने भवन के लिये जल्द ही वास्तुविद नियुक्त किया जायेगा। पुराने पार्किंग-स्थल पर नयी मल्टी-लेवल पार्किंग बनायी जा रही है, जहाँ 650 कार पार्क की जा सकेंगी। विंध्याचल भवन के बाजू में भी 650 गाड़ी का पार्किंग-स्थल तैयार किया जा रहा है। मंत्रालय भवन का वर्तमान क्षेत्रफल 3 लाख वर्ग मीटर है। एनेक्सी के दोनों भवन 3-3 लाख वर्ग मीटर के बनाये जा रहे हैं। इससे कुल 9 लाख वर्ग मीटर क्षेत्रफल में मंत्रालय को विकसित किया जा रहा है। एनेक्सी भवन में 12-12 कुल 24 लिफ्ट लगवाने का प्रावधान है। भवन में डबल वॉल बनवायी गयी है, जिससे बारिश का पानी नुकसान नहीं पहुँचा सकेगा। भवन में बारिश के पानी की सीड़न, एयर सर्कुलेशन और एयरकूलिंग का भी ध्यान रखा गया है। |