सात दिवसीय भागवत कथा
Posted on 17 Dec, 2016 4:53 pm
भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 17, 2016, 16:32 IST | |
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने आज जनसंपर्क, जल-संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को श्रीमद् भागवत कथा में आने का आमंत्रण दिया। सात दिवसीय कथा 26 दिसम्बर से एक जनवरी तक इटारसी के वृन्दावन गार्डन, न्यास कॉलोनी में होगी। पं. श्री भगवती प्रसाद तिवारी श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने इस आयोजन में परिवार सहित पधारने का आमंत्रण जन-प्रतिनिधियों सहित सभी धर्म, आध्यात्म प्रेमी बंधुओं को दिया है। भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर एक से चार बजे के मध्य होगी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश