Posted on 07 Apr, 2018 4:12 pm

 

प्रदेश के 7 जिलों में दिव्यांगजनों के लिए छात्रावास भवनों का निर्माण करवाया जाएगा। भवनों के निर्माण के लिए 13 करोड़ 23 लाख रूपये की स्वीकृति जारी कर दी गई है।

अपर सचिव सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्रीमती अलका श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के इंदौर, भोपाल, रीवा, जबलपुर, सागर, ग्वालियर और उज्जैन में 50-50 सीटर दिव्यांगजन छात्रावास भवनों का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए प्रति छात्रावास भवन एक करोड़ 89 लाख रूपये के मान से 13.23 करोड़ रूपये की राशि लोक-निर्माण विभाग (पी.आई.यू.) को दे दी गई है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent