सागौन उत्पाद प्रोत्साहन योजना में बैतूल जिले का हुआ चयन
Posted on 11 Sep, 2021 3:45 pm
सागौन उत्पाद प्रोत्साहन के लिए बैतूल जिले का चयन किया गया है। यहाँ सागौन उत्पाद मात्रा का आकलन कर इसमें वृद्धि की संभावनाओं को तलाशा जाकर उत्पादों के मूल्य संवर्धन को सूचीबद्ध कर विपणन की रणनीति तैयार की जाएगी।
वन विभाग ने "एक जिला-एक उत्पाद" योजना में बैतूल जिले के सागौन काष्ठ के प्रांरभिक प्र-संस्करण और सागौन काष्ठ के उत्पाद बढ़ाने वाले शिल्पकारों और संस्थानों की सूची तैयार की है। उत्पादों के मूल्य संवर्धन की संभावनाओं को सूचीबद्ध कर इनके विपणन की रणनीति तैयार की जा रही है। इसके लिए अखिल भारतीय काष्ठ विज्ञान प्रौद्योगिकी संस्थान बैंगलुरू और भारतीय वन प्रंबधन संस्थान से सहयोग लिया जाएगा।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश