Posted on 18 Aug, 2017 3:20 pm

 

भोपाल : शुक्रवार, अगस्त 18, 2017, 11:16 IST

 

मध्यप्रदेश में साक्षर भारत योजना में 20 अगस्त को होने वाली अंतिम नव-साक्षर परीक्षा में 12 लाख 70 हजार 600 से अधिक नव-साक्षर शामिल होंगे। इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से व्यापक प्रयास किये हैं। धार, बड़वानी, दमोह, टीकमगढ़, सतना, देवास, विदिशा तथा रतलाम जिलों में 40 हजार से अधिक नव-साक्षर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

प्रदेश में साक्षर भारत योजना के अंतर्गत सितम्बर-2009 से कार्य शुरू किया गया था। योजना में 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के व्यक्तियों को साक्षरता प्रदान की गयी है। वर्ष 2001 की जन-गणना के आधार पर 51 लाख 46 हजार से अधिक व्यक्तियों को साक्षर कार्यक्रम के अंतर्गत लाया जाना था। इसके लिये वर्ष 2014 से 7 चरणों में परीक्षाएँ की जा चुकी हैं। इनके माध्यम से 43 लाख 88 हजार से अधिक नव-साक्षरों को साक्षर किया गया है। साक्षर भारत योजना का मकसद असाक्षरों को कार्यात्मक साक्षरता प्रदान करना और नव-साक्षर व्यक्तियों की शिक्षा को बढ़ाते हुए उनकी शैक्षणिक योग्यता में वृद्धि करना प्रमुख है। साक्षर भारत योजना पर महिलाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश