Posted on 05 Aug, 2017 8:43 pm

भोपाल : शनिवार, अगस्त 5, 2017, 19:21 IST
 

प्रदेश के 42 जिलों में साक्षर भारत कार्यक्रम में 20 अगस्त को नव-साक्षर परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस संबंध में संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये हैं।

नव-साक्षर परीक्षा में शत-प्रतिशत साक्षरता के लक्ष्य को हासिल करने के लिये विभागीय अधिकारियों को स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों, एनएसएस, एनसीसी, भारत स्काउट-गाइड, नेहरू युवा केन्द्र और जन-अभियान परिषद के सदस्यों का सहयोग लेने के लिये कहा गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप सांसद आदर्श ग्रामों में सभी असाक्षरों को 20 अगस्त, 2017 तक शत-प्रतिशत साक्षर करने का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तैयार किया गया है।

वर्ष 2001 की जन-गणना में प्रदेश में 15 वर्ष से अधिक आयु के करीब 51 लाख 50 हजार असाक्षरों की संख्या चिन्हित की गयी थी। प्रदेश में साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक 7 नव-साक्षर परीक्षाएँ आयोजित कर 74 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। प्रदेश के 42 जिलों में 20 अगस्त को होने वाली नव-साक्षर परीक्षा में 19 लाख 51 हजार शेष रहे असाक्षरों को शामिल किये जाने के प्रयास किये जायेंगे। नव-साक्षर परीक्षा होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नरसिंहपुर, आगर-मालवा, शाजापुर, उज्जैन और रायसेन को छोड़कर शेष सभी जिलों में होगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent