Posted on 22 Oct, 2016 8:47 pm

भोपाल : शनिवार, अक्टूबर 22, 2016, 19:56 IST
 

जनसंपर्क एवं जल-संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव सांस्कृतिक परंपरा की कड़ी में एक महत्वपूर्ण आयोजन है। इसमें सबकी भागीदारी जरूरी है। तीन-दिवसीय दतिया महोत्सव 4 से 6 नवम्बर तक स्थानीय स्टेडियम में होगा। इसमें प्रथम दिन प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान का गायन, दूसरे दिन कवि सम्मेलन तथा तीसरे दिन कव्वालियों का आयोजन होगा।

मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि कार्यक्रम में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उनकी जिम्मेदारी निर्धारित करें। सभी पदाधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाये।

दतिया महोत्सव के लिये अलग-अलग संयोजक बनाए गए हैं। सुनिधि चौहान नाईट के संयोजक श्री विनोद मिश्र, कवि सम्मेलन के संयोजक डॉ. हरीकृष्ण हरी तथा कव्वाली के संयोजक एडवोकेट श्री वहीद खान रहेंगे।

दस हजार की आर्थिक सहायता

मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम डेरा चिरूला पहुँचकर श्री सुखई माझी से भेंट की। उन्होंने श्री सुखई मांझी के पुत्र राजेश की आकस्मिक मृत्यु पर शोक संवेदना प्रकट की। मंत्री डॉ. मिश्रा ने श्री सुखई मांझी को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent