Posted on 28 Jul, 2018 2:18 pm

 

खरगोन जिले के छात्र सलोनी, शंकर और भोले का चयन नीट के माध्यम से एमबीबीएस के लिये हुआ है। इन्होंने आवंटित कॉलेजों में एडमिशन भी ले लिया है। इनको मेडिकल कॉलेज में लगने वाली मँहगी फीस की चिंता नहीं है क्योंकि इनकी फीस सरकार भरेगी। 

खरगोन जिले के भगवानपुरा निवासी श्री भोला खोडे को नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज जबलपुर, ग्राम नया बिलवा के श्री शंकर सुन्दर कनासे को गजराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर और पलानी की कु. सलोनी महेश बाघेला को महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज इन्दौर में प्रवेश मिला है। श्री भोला की फीस मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना (संबल) में तथा श्री शंकर की फीस पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना में दी जायेगी। सलोनी की फीस भी शासकीय योजना के अंतर्गत जमा की जायेगी। इन विद्यार्थियों के डॉक्टर बनने में आर्थिक बाधा आड़े नहीं आयेगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश