Posted on 06 Jun, 2016 9:16 pm

उन्नतशील कृषक जिनके द्वारा वैज्ञानिक तरीके से नवीन कृषि तकनीकी अपनाकर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन तथा कृषि अभियांत्रिकी में सर्वोत्तम उत्पादन किया गया है। वे कृषक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में सभी आवश्यक दस्तावेज सहित विकासखण्ड स्तर पर संबंधित अधिकारी के कार्यालय में 15 जुलाई 2016 तक प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय प्राप्त एवं जमा किए जाएगे। ऐसे कृषक जिनका गत वर्षों में चयन हो चुका है, उन्हें आगामी 10 वर्षों तक पुरस्कार हेतु शामिल नहीं किया जाएगा। जिससे अन्य कृषकों अथवा कृषक समूहों को तकनीकी अंगीकरण हेतु प्रोत्साहन प्राप्त होगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent