Posted on 26 Aug, 2017 5:32 pm

भोपाल : शनिवार, अगस्त 26, 2017, 16:40 IST
 

'मिल बाँचे मध्यप्रदेश' कार्यक्रम के अन्तर्गत सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग आज सरदार पटेल स्कूल करोद में शिक्षक बन गये। उन्होंने बच्चों को प्रकाश अपवर्तन और परावर्तन के नियम तथा ऊर्जा और ऊर्जा के कार्य में परिणिति की अवधारणा को बेहद आसान माडल के माध्यम से समझाया।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने केन्टीलीवर ब्रिज हुबली कोलकाता की डिजायन से बच्चों को बताया कि दाब बड़ाने से कैसे ब्रिज खुलता और बन्द होता है। इसी प्रकार एक अन्य मॉडल से उन्होंने प्रकाश के परावर्तन और अपवर्तन को समझाया। श्री सारंग ने विज्ञान की अवधरणाओं के साथ बच्चों को उनका क्लास टीचर बनकर अच्छे नागरिक बनने, देश और समाज की सेवा के लिये खुद के लिए तैयार करने की जरूरी बातें बाल सुलभ अंदाज में बताई। उन्होंने साफ-सफाई रखने, माता-पिता, बड़ों और गुरूजन का आदर करने की बातें भी समझाई। उन्होंने बच्चों से सवाल-जवाब करते हुए समझाया कि अच्छा नागरिक बनने के लिए क्या-क्या करना चाहिए, बच्चों को क्या-क्या सीखना है और खुद को श्रेष्ठ बनाने के लक्ष्य को कैसे प्राप्त करना है। राज्य मंत्री ने बच्चों को प्रेरक और रोचक कहानियों के माध्यम से व्यक्तिव और चरित्र-निर्माण के लिये बाते समझाई और कहा कि ईमानदारी से अपना कर्त्तव्य-निर्वहन करें, मन लगा कर पढ़ाई करें।

मिल बाँचे कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं, डाइट की व्याख्याता डॉ. श्रीमती प्रमिला कौशल और प्रधान अध्यापक सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश