Posted on 17 Feb, 2017 3:24 pm

 

बाल-सभा में हो रही है चर्चा 

 

भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 17, 2017, 12:36 IST
 

मध्यप्रदेश की जीवन-दायिनी पवित्र नर्मदा नदी को प्रदूषण-मुक्त रखने के संबंध में सरकारी स्कूलों में होने वाली बाल-सभा में जानकारी दी जा रही है।

बाल-सभा में पर्यावरण संरक्षण और नदियों को प्रदूषण-मुक्त रखकर मानव जीवन को स्वस्थ बनाये रखने के संबंध में संदेश दिया जा रहा है। बच्चों को पानी का महत्व समझाने के लिये 'जल ही जीवन है'' का संदेश दिया जा रहा है। प्रदेश में कक्षा-एक से 5 के 83 हजार 890 प्रायमरी और 30 हजार 341 कक्षा-6 से 8 के सरकारी मिडिल स्कूल हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश