सरकारी योजनाओं के लिए अनधिकृत विज्ञापनों के खिलाफ चेतावनी
Posted on 28 Sep, 2016 6:58 pm
सरकारी योजनाओं के लिए अनधिकृत विज्ञापनों के खिलाफ चेतावनी
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संज्ञान में यह बात आई है कि ‘ उज्जवला आरजीजीएलवी योजना ’ नाम की एक संस्था ने एक एक समाचार पत्र में विज्ञापन जारी करके राजीव गांधी ग्रामीण एलपीजी योजना के अंतर्गत एलपीजी वितरक के लिए नियुक्ति का दावा किया है( नमूना संलग्न है)
यह स्पष्ट किया जाता है कि यह संस्था मंत्रालय द्वारा वितरक नियुक्ति के लिए अधिकृत नहीं है और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में भी इसकी कोई भूमिका नहीं है।
जनसाधारण को यह सचेत किया जाता है कि वे इस संस्थान के ऐसे विज्ञापन और कम्युनिकेशन से सावधान रहें और किसी भी रूप में उत्तर न दें।
Courtesy – Press Information Bureau, Government of India