Posted on 18 Oct, 2017 6:45 pm

 

वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सौभाग्य योजना से जिले के हर गाँव, मजरा-टोला और घर में बिजली पहुँचेगी। वित्त मंत्री आज दमोह में जिला योजना समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में वर्ष 2018-19 की दमोह जिले की 534 करोड़ रूपये की कार्य-योजना का अनुमोदन किया गया।

वित्त मंत्री श्री मलैया ने विद्युत मण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग के आधार पर ही बिजली के बिल दिए जाएं। बैठक में जिले में सड़क, पेयजल और फसलों की स्थिति पर भी चर्चा की गई। बैठक में राज्य बीमारी सहायता के प्रकरणों में स्वीकृति दी गई। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में मुआवजे की राशि का वितरण समय पर किया जाए। उन्होंने कहा कि बीमा कम्पनी का हर ब्लॉक में दफ्तर हो और किसानों की सुविधा के लिए टोल-फ्री नम्बर की व्यवस्था हो। बैठक में सांसद श्री प्रहलाद पटेल, विधायक श्री लखन पटेल, श्री प्रताप सिंह और सुश्री उमादेवी खटीक भी मौजूद थीं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent