Posted on 06 Sep, 2016 7:46 pm

 
सम्मिलित भू-वैज्ञानिक तथा भू-विज्ञानी परीक्षा, 2016 
 

 

 

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा मई, 2016 में आयोजित लिखित परीक्षा और अ‍गस्त, 2016 में व्यक्तित्व परीक्षण हेतु लिए गए साक्षात्‍कारों के परिणाम के आधार पर निम्‍नलिखित सूचियां योग्‍यताक्रम में उन उम्‍मीदवारों की है जिनकी अनुशंसा भारतीय भू-सर्वेक्षण में भू-विज्ञानी, भू-भौतिक विज्ञानी और रसायन-विज्ञानी के ग्रुप ‘क’ पदों; और केन्‍द्रीय भू-जल बोर्ड में कनिष्‍ठ जल भू‍-विज्ञानी (वैज्ञानिक ख), ग्रुप ‘क’ के  पदों पर नियुक्ति करने हेतु की गई है।

 

उक्‍त पदों पर नियुक्ति हेतु कुल 178 उम्मीदवारों की अनुशंसा की गई है जिनका विवरण निम्‍नानुसार है :-

श्रेणी-I (भारतीय भू-सर्वेक्षण में पद)

 

पद का नाम

अनुशंसित उम्‍मीदवारों की संख्‍या

सामान्‍य

.पि.व.

अ.जा.

..जा.

कुल

भू-विज्ञानी

55

(01 पीएच-3सहित)

39

(03 पीएच-1सहित)

04

01

( पीएच-3 )

99

(03 पीएच-1 और 02पीएच-3 सहित)

भू-भौतिक विज्ञानी

18

(01 पीएच-1, 01पीएच-2 और 01पीएच-3 सहित)

17

(01 पीएच-1 सहित)

09

03

47

(02 पीएच-1, 01पीएच-2 और 01पीएच-3 सहित)

रसायन-विज्ञानी

14

(01 पीएच-1,और 01 पीएच-2सहित)

10

(02 पीएच-2सहित)

05

01

 

30

(01 पीएच-1 और03 पीएच-2  सहित)

श्रेणी-II  (केन्द्रीय भू-जल बोर्ड में पद)

पद का नाम

अनुशंसित उम्‍मीदवारों की संख्‍या

सामान्‍य

.पि.व.

अ.जा.

..जा.

कुल

कनिष्‍ठ जल  भू‍-विज्ञानी(वैज्ञानिक ख)

02

---

---

---

02

 

सरकार द्वारा दोनों श्रेणियों के अंतर्गत पदों पर नियुक्‍ति उम्‍मीदवार की योग्‍यताक्रम में स्‍थिति के अनुसार की जाएगी। सरकार द्वारा सूचित रिक्‍तियों की संख्‍या को निम्‍नानुसार भरा जाएगा:-

 

 

श्रेणी-I (भारतीय भू-सर्वेक्षण में पद)

पद का नाम

सामान्‍य

अ.पि.व.

अ.जा.

अ.ज.जा.

कुल

भू-विज्ञानी

64

32

03

01

100

(03 पीएच-1 और 36 पीएच-3 सहित)

भू-भौतिक विज्ञानी

23

14

08

05

50

(02 पीएच-1, 01 पीएच-2 और 02 पीएच-3 सहित)

रसायन-विज्ञानी

14

10

05

01

30

(01 पीएच-1 और 03 पीएच-2सहित)

श्रेणी-II  (केन्द्रीय भू-जल बोर्ड में पद)

पद का नाम

सामान्‍य

अ.पि.व.

अ.जा.

अ.ज.जा.

कुल

कनिष्‍ठ जल भू‍-विज्ञानी (वैज्ञानिक ख)

02

---

---

---

02

 

निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले 18 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है:-

 

0000020

0000287

0000367

0000717

0001330

0001340

0001653

0001730

0002244

0007299

0007346

0007938

0008321

0009256

0010981

0013717

0015358

0023810

 

संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के निकट ‘सुविधा काउन्टर’ स्‍थित है। उम्‍मीदवार अपनी परीक्षा/भर्ती से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी/स्‍पष्‍टीकरण किसी भी कार्य दिवस में प्रात: 10.00बजे से सायं 05.00 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष सं. 011-23385271/23381125 पर प्राप्‍त कर सकते हैं। परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट अर्थात www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध होगा। उम्‍मीदवारों के अंक-पत्र, परिणाम के प्रकाशन की तारीख के पंद्रह दिनों के अंदर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध होंगे।

 

पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें- 

 

Courtesy – Press Information Bureau, Government of India

Recent