Posted on 18 Oct, 2016 6:55 pm

भोपाल : मंगलवार, अक्टूबर 18, 2016, 17:32 IST
 

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्य क्षेत्र में फिर से समाधान योजना लागू की है। योजना का लाभ कंपनी कार्य क्षेत्र के गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन और शहरी क्षेत्रों में अधिसूचित झुग्गी-बस्तियों में निवास करने वाले निम्न-दाब घरेलू उपभोक्ता उठा सकेंगे। योजना का उद्देश्य राज्य शासन की मंशानुसार बिजली कनेक्शन से विच्छेदित आर्थिक स्थिति से कमजोर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों को बिजली की रोशनी उपलब्ध करवाना है। इस योजना के तहत आवेदन लेने का काम 15 सितम्बर से जारी है। आगामी 30 नवम्बर तक आवेदन लिए जायेंगे। उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे समीप के बिजली वितरण केन्द्र में योजना की अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent