Posted on 06 Sep, 2018 3:07 pm

 

राज्य शासन की समाधान एक दिन योजना से सभी वर्गों को राहत मिल रही है। जमीन की खसरा-खतौनी की नकल हो या आय प्रमाण-पत्र या जन्म और जाति प्रमाण-पत्र हो; सब एक दिन में ही मिल रहे हैं।

कटनी जिले में लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से समाधान एक दिन योजना में ऑटो चालक रमेश कुमार निषाद को पुश्तैनी जमीन के खसरे और नक्शे की सत्यापित प्रतिलिपि आवेदन करने के कुछ घंटों बाद ही मिल गई। रमेश कहते हैं कि कभी सोचा नहीं था कि उनका काम आसानी से और उसी दिन हो जायेगा।

नीमच जिले के योगेश अहीर को बैंक से ऋण लेने के लिये आय प्रमाण-पत्र की आवश्यकता थी। उसने सुबह 11 बजे लोक सेवा केन्द्र में आय प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए अपना आवेदन दिया। दोपहर एक बजे उसे आय प्रमाण-पत्र मिल गया। योगेश को विश्वास नहीं हो रहा था कि शासकीय कार्यालयों में इतनी तत्परतापूर्वक काम हो रहे हैं। योगेश का कहना है कि पहले आय प्रमाण-पत्र बनवाने में दो-तीन दिन लग जाते थे और कई चक्कर लगाने पड़ते थे। समाधान एक दिन योजना लागू होने से काम जल्दी हो रहा है, तुरंत दस्तावेज मिल रहे हैं। इससे लोगों के धन और समय की बचत हो रही है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent