समस्त कर्मचारी यूनिकोड का प्रशिक्षण प्राप्त करें
Posted on 06 Dec, 2016 6:38 pm
भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 6, 2016, 17:49 IST | |
मध्यप्रदेश शासन ने सभी शासकीय कार्यालयों में यूनिकोड फोन्ट का उपयोग अनिवार्य कर दिया है। जिसके तहत कृतिदेव, देवल्स जैसे सभी फोन्ट पर शासकीय कार्यों के उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है। समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि अनिवार्य रूप से अपने कर्मचारियों को यूनिकोड फोन्ट का प्रशिक्षण ई-दक्ष केन्द्र के माध्यम से प्राप्त करवाना सुनिश्चित करें और यह प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें कि उनके कार्यालय में यूनिकोड के अतिरिक्त किसी अन्य फोन्ट का उपयोग हिन्दी टाइपिंग में नहीं किया जा रहा है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश