Posted on 01 Mar, 2019 5:55 pm

 

राज्य सरकार द्वारा रबी फसलों का समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिये प्रारंभ की गई ऑनलाइन पंजीयन प्रणाली में अभी तक 12 लाख किसान ने पंजीयन कराया है। किसानों की रूचि के कारण पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 14 मार्च कर दी गई है।

रबी फसलों के विक्रय के लिये ऑनलाइन पंजीयन के लिये 2801 केन्द्र बनाये गये है। केन्द्रों पर 28 फरवरी तक 11 लाख 97 हजार किसानों द्वारा विभिन्न फसलों के लिये पंजीयन करवाया गया है। गेहूँ के लिये 11 लाख 9 हजार, चना के लिये 3 लाख 3 हजार, मसूर दाल के लिये 63 हजार 500 तथा सरसों के लिये 11 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन करवाया है

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​