Posted on 07 Sep, 2016 4:23 pm

भोपाल : बुधवार, सितम्बर 7, 2016, 16:16 IST
 

मध्यप्रदेश ईको-पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा 10 सितम्बर, 2016 को समर्धा जंगल केम्प में एक-दिवसीय नेचर-केम्प का आयोजन किया जा रहा है। केम्प में प्रकृति व्याख्यान एवं विभिन्न ईको-पर्यटन गतिविधि होगी। भोपाल से 36 किलोमीटर दूर समरधा जंगल केम्प बोर्ड का पहला समुदाय आधारित ईको-पर्यटन स्थल है।

पहले आयें पहले पायें के आधार पर 50 लोग रजिस्ट्रेशन के माध्यम से इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिये बोर्ड की वेबसाइट www.mpecotourism.org से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिये प्रबंधक श्री अरुण राय से मोबाइल नम्बर 8827204841 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent