Posted on 08 Dec, 2016 5:51 pm

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 8, 2016, 17:29 IST
 

अब सभी मंदिरों में वाद्य यंत्रों की व्यवस्था शीघ्र ही की जायेगी। इसमें संबंधित क्षेत्र के विधायक निर्णय कर मंदिरों का चयन करेंगे। धर्मस्व विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक में यह निर्णय समिति के सदस्यों द्वारा लिया गया। धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक श्री दिव्यराज सिंह, श्री गिरीश भण्डारी, पंडित आशीष गोविन्द शर्मा, श्री रामेश्वर शर्मा, प्रमुख सचिव धर्मस्व श्री मनोज श्रीवास्तव तथा संचालक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना श्री राजेश मिश्रा उपस्थित थे।

श्रीमती सिंधिया ने कहा कि मंदिरों के जीर्णोद्धार इंडियन नेशनल ट्रस्ट फार आर्ट एण्ड कल्चर हेरिटेज के माध्यम करवाया जाय जिससे मंदिरों को चिहिन्त कर उन्हें ' हेरिटेज टेम्पल ' की श्रेणी में लाया जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में जारी किए जाने वाले विज्ञापनों में 'लाटरी में जिन आवेदकों का चयन नहीं हो पाया है, वह अगली बार की यात्रा के लिए पात्र होंगे, ऐसी सूचना लाल अक्षरों से अंकित करने के निर्देश दिए।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent