Posted on 21 Jan, 2018 12:04 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर में एकात्म यात्रा में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम में कहा कि सभी प्राणियों में एक ही आत्मा और एक ही चेतना विराजित है। यहाँ कोई बड़ा, कोई छोटा नहीं है। सत्य एक है, जिसे सभी अलग-अलग तरह से देखते हैं। भगवान विष्णु के अवतार भी एकात्म भाव का परिचय देते हैं, चाहे कुर्म अवतार हो या नृसिंह अवतार, एकात्म भाव ही बतलाते हैं। पेड़-पौधे, जीव-जन्तुओं से एकात्म भाव जागृत होता है। श्री चौहान ने कहा कि भारतीय संस्कृति में जन्म से ही लोरियों में भी एकात्म भाव का रूप ही बतलाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सारे भेदभाव दूर करने की भावना ओंकारेश्वर में स्थापित होगी। यहाँ ओंकार पर्वत पर एकात्म भाव और वेदान्त दर्शन के रचयिता आदि गुरु शंकराचार्य की अष्ट धातु से निर्मित प्रतिमा, गाँव-गाँव से आयी मिट्टी और धातु एकात्म भाव को जागृत करेगी।  

जन-संवाद में अखण्ड धाम के परमानंदजी महाराज ने जीव के भ्रम और भ्रम के सत्य होने के बारे में विस्तार से बतलाया। उन्होंने एक आत्मा की यात्रा को ही एकात्म यात्रा होना बतलाया। इसी तरह परमानंदजी महाराज ने शरीर के समान व्यवहार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शरीर के सभी अंग जिस तरह से अपना-अपना कार्य एक अनुपात में और जरूरत के मुताबिक करते है, उसी तरह मानव को भी अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति जरूरत के बराबर ही करना चाहिये। भानपुरा पीठाधीश्वर शंकराचार्य महाराज ने भी जन-संवाद में अपने विचार व्यक्त किये। 

नगर निगम महापौर श्रीमती गौड़ ने इंदौर वासियों को एकात्म भाव का संकल्प दिलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कन्याओं का पूजन, कलश और चरण पादुकाओं का पूजन किया। जन-संवाद कार्यक्रम का समापन आरती के साथ हुआ।

ब्रिटिश पार्लियामेंट का मुख्यमंत्री को निमंत्रण

जन-संवाद कार्यक्रम में ब्रिटिश सरकार के प्रतिनिधि श्री संतोष मिश्र ने मुख्यमंत्री को ब्रिटिश पार्लियामेंट का निमंत्रण सौंपा। उन्होंने बताया कि इंग्लैंण्ड से प्रदेश के मंत्रालय को पत्र भेज दिया गया है। श्री संतोष ने बतलाया कि 19 दिसम्बर से प्रदेश में चार स्थानों से प्रारंभ हुई एकात्म यात्रा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल किया गया है। शंकराचार्य की एकात्म यात्रा का सम्मान करने के लिये ब्रिटिश सरकार ने संतोष मिश्र को इंदौर भेजा है। श्री संतोष ने मुख्यमंत्री को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड का सर्टिफिकेट भेंट किया।  

कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर राधे राधे बाबा, अन्ना महाराज, कम्प्यूटर बाबा, लक्ष्मणदासजी महाराज, स्वामी प्रणवानंदजी महाराज, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक, गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कृष्णमुरारी मोघे, श्री राघवेन्द्र गौतम एवं इंदौर के समस्त विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent