Posted on 11 Sep, 2017 6:49 pm

 

ईको पर्यटन विकास बोर्ड और सतपुड़ा टाईगर रिजर्व द्वारा पचमढ़ी में 8 से 10 सितंबर, 2017 तक तीन दिवसीय बटर फ्लाई सर्वे एवं अवेयरनेस केम्प लगाया गया। इसमें तितली विशेषज्ञ एवं प्रतिभागियों द्वारा 97 प्रकार की तितलियों की पहचान की गई। क्षेत्र में पहली बार तीन नई प्रजाति की तितलियाँ क्लब सिल्वर लाइन, लाँग बैंडड सिल्वर लाइन और ऑरेंज टेल्ड आवल भी पाई गईं। शिविर में देश के विभिन्न राज्यों के 102 प्रतिभागी और 21 तितली विशेषज्ञ ने भाग लिया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के पचमढ़ी क्षेत्र में पाई जाने वाली तितलियों की पहचान, तितली बहुल क्षेत्र का संरक्षण, तितलियों के संरक्षण के संबंध में जागरूकता और पचमढ़ी क्षेत्र में ईको पर्यटन को बढ़ावा देना है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent