Posted on 19 Jul, 2018 7:50 pm

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज खरगोन में सामाजिक संस्थाओं, किसानों और मेधावी छात्र-छात्राओं ने भेंट की। श्रीमती पटेल ने कहा कि जिले की बेहतरी के लिये सभी संस्थाएँ आपस में मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस, रोटरी क्लब, लायंस क्लब और अन्य सामाजिक संस्थाएँ टी.बी. ग्रसित बच्चों को गोद लेकर पारिवारिक स्नेह का वातावरण बनायें। ऐसे बच्चों के पोषण-आहार, स्वास्थ्य के साथ शिक्षा पर भी ध्यान दें।

हर सप्ताह लगायें जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी

राज्यपाल श्रीमती पटेल को जैविक कृषि और उद्यानिकी फसल लेने वाले किसानों ने अपने उत्पाद भी भेंट किये। किसानों ने राज्यपाल से बेहतर बाजार उपलब्ध करवाने की माँग की। श्रीमती पटेल ने कहा कि जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी हर सप्ताह लगायी जाये। इससे जैविक उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। राज्यपाल ने उत्कृष्ट विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनका चयन देश और प्रदेश के अच्छे संस्थानों में हुआ है। शुरू में भाषा संबंधी दिक्कतों से घबरायें नहीं। राज्यपाल ने अजीम प्रेमजी संस्था के सदस्यों से प्राथमिक विद्यालयों के अलावा आँगनवाड़ी बच्चों के लिये काम करने के लिये भी कहा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश