Posted on 10 Dec, 2016 8:11 pm

भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 10, 2016, 19:21 IST
 

संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं देवास जिला प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ने देवास में जिला चिकित्सालय परिसर में जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण किया। केन्द्र के निर्माण 9 करोड़ 90 लाख रुपये से हुआ है।

प्रशिक्षण केन्द्र 72 हजार वर्गफीट में बना है। केन्द्र में 242 छात्राओं के प्रशिक्षण और आवास की सुविधा रहेगी। प्रदेश में 11 जी.एन.एम.टी.सी. भवन स्वीकृत हुए हैं। देवास जिले में सबसे पहले गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूरा हुआ है। इस मौके पर महापौर श्री सुभाष शर्मा एवं अन्य जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास का किया लोकार्पण

प्रभारी राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ने देवास जिले के बालगढ़ में अनुसूचित जाति, प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास भवन का लोकार्पण भी किया। भवन का निर्माण पर 194 लाख रुपये से हुआ है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent