संस्कृत संस्थानों की वित्तीय सहायता के लिये 5 अगस्त तक लिये जायेंगे आवेदन
Posted on 29 Jul, 2017 1:58 pm
भोपाल : शनिवार, जुलाई 29, 2017, 13:51 IST |
|
महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान से संबद्ध शासकीय एवं अशासकीय संस्कृत विद्यालयों में अधोसंरचना विकास के लिये 50 लाख रुपये की सहायता प्रति विद्यालय दी जाना है। इसके साथ ही कम्प्यूटर खरीदने के लिये वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। इनके लिये संस्थान द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गयी है। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान तुलसी नगर, भोपाल स्थित कार्यालय में आवेदन अब 5 अगस्त तक जमा करवाये जा सकते हैं। आवेदन का प्रारूप ऑनलाइन के पोर्टल पर भी अपलोड किया गया है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश