Posted on 19 Aug, 2017 11:15 am

भोपाल : शनिवार, अगस्त 19, 2017, 19:20 IST
 

संसदीय कार्य विभाग के अंतर्गत पं. कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ, भोपाल की ओर से सोमवार 21 अगस्त को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम में वर्ष 2016-17 में विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों के लिए युवा संसद, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम समन्वय भवन, न्यू मार्केट के पास पूर्वान्ह 11:30 बजे से प्रारंभ होगा। राज्यमंत्री श्री शरद जैन विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश