Posted on 09 Oct, 2017 7:07 pm

 

संस्कृति विभाग द्वारा निर्देशन, अभिनय, पटकथा एवं गीत लेखन के क्षेत्र में दिए जाने वाले राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से वर्ष 2015 के लिए पटकथा लेखक श्री रूमी जाफरी ओर वर्ष 2016 के लिए गीतकार श्री योगेश को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान में 2 लाख रुपये की राशि, सम्मान-पट्टिका, शॉल-श्रीफल से नवाजा जाएगा।

राष्ट्रीय किशोर कुमार अलंकरण सम्मान 13 अक्टूबर को पुलिस ग्राउण्ड खण्डवा में शाम 7.30 बजे से आयोजित होगा।

संशोधित

पटकथा लेखक श्री रूमी जाफरी

श्री रूमी जाफरी विगत तीन दशक से सक्रिय लेखक हैं। इन्होंने व्यावसायिक रूप से सर्वाधिक सफल फिल्मों का लेखन किया, जिसमें 'श्रीमान आशिक', 'वक्त हमारा है', 'अंजाम', 'कुली नम्बर वन', 'साजन चले ससुराल', 'जुड़वा', 'हीरो नम्बर वन', 'मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी', 'बड़े मियाँ छोटे मियाँ', 'आ अब लौट चलें', 'गोलमाल रिटर्न'' आदि शामिल हैं।

गीतकार योगेश

गीतकार की श्रेणी में सम्मानित होने वाले श्री योगेश ने पाँच दशक में उत्कृष्ट गीतों के माध्यम से हिन्दी सिनेमा को माधुर्यपूर्ण रचनात्मक सहभागिता के माध्यम से अपनी पहचान स्थापित की है। उन्होंने श्री बासु चटर्जी ओर श्री ह्रषिकेश मुखर्जी जैसे फिल्मकारों की फिल्मों के लिए गीत लिखे हैं। ऐसी फिल्मों में मिली, छोटी सी बात, आनंद, मंजिलें ओर भी हैं, बातों-बातों में, रजनीगंधा, मंजिल आदि शामिल हैं

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent