Posted on 21 Oct, 2016 7:42 pm

भोपाल : शुक्रवार, अक्टूबर 21, 2016, 19:20 IST
 

राज्य शासन ने 24 अक्टूबर, 2016 को संयुक्त राष्ट्र दिवस समारोह के अवसर पर सरकारी भवनों में राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र संघ का ध्वज फहराने के निर्देश जारी किये हैं। यह ध्वज उन सभी सरकारी भवनों में फहराया जायेगा, जिन पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। परंतु संयुक्त राष्ट्र संघ का ध्वज राजभवन, विधानसभा भवन, उच्च न्यायालयों के भवनों पर नहीं फहराया जायेगा। जिला मुख्यालयों पर जहाँ संयुक्त राष्ट्र संघ का ध्वज उपलब्ध हो, राष्ट्र-ध्वज के साथ-साथ यह ध्वज सरकारी भवनों पर फहराया जा सकेगा। राज्य शासन ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और जिलाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश जारी किये हैं।

राज्य शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भारतीय झण्डा संहिता 2002 के अनुसार जब राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ संयुक्त राष्ट का ध्वज फहराया जाना हो, तो वह राष्ट्रीय झंडे के किसी भी ओर फहराया जा सकता है। निर्देशों में यह भी उल्लेख है कि सामान्यत: जब राष्ट्रीय ध्वज को इस प्रकार फहराया जाता है कि वह अपने सामने वाली दिशा के हिसाब से अपने एकदम दाईं ओर फहराया जाता है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent