संत सिंगा व्याख्यान 12 अगस्त को खण्डवा में
Posted on 11 Aug, 2017 5:30 pm
भोपाल : शुक्रवार, अगस्त 11, 2017, 17:23 IST | |
मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा 'संत सिंगा'' विषय पर एक-दिवसीय व्याख्यान खण्डवा में 12 अगस्त को शाम 6.30 बजे आयोजित होगा। मुख्य अतिथि भारती ठाकुर दीदी (लेपा पुनर्वास) होंगी। अध्यक्षता डॉ. श्रीराम परिहार करेंगे। खरगोन के श्री जगदीश जोशीला संत-सिंगा पर व्याख्यान देंगे। संत सिंगा सिंगाजी के जन्म-स्थान खजूरी ग्राम का नामकरण इन्हीं के नाम पर है। खण्डवा से 28 मील उत्तर पूर्व में हरसूद तहसील का एक छोटा गाँव सिंगाजी है। हरसूद का निर्माण हर्षवर्धन द्वारा किया गया था। इसी गाँव में सिंगाजी एक सामान्य गोपाल या अहीर परिवार में जन्मे थे। 16वीं शताब्दी में सिंगाजी की प्रतिभा से प्रेरित होकर गाँव के जमींदार ने उन्हें अपना सरदार नियुक्त किया। सिंगाजी ने 12 साल जमींदार की सेवा की तथा अपनी आध्यात्मिक करामाती शक्तियों से जमींदार के लिये कई लड़ाइयों में विजय भी प्राप्त की। कहा जाता है इन्होंने भामागढ़ के राजा के पत्रवाहक का कार्य भी किया। परंतु कालांतर में संत सिंगाजी सन्यास लेकर तपस्वी हो गये और 40 वर्ष की आयु में इनका स्वर्गवास हो गया। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश