Posted on 10 Sep, 2017 11:18 am

 

जनसम्पर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले में अल्प-वर्षा से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने किसानों को हिम्मत बँधाते हुए कहा कि अल्प-वर्षा से नि:संदेह किसानों के साथ गंभीर संकट पैदा हुआ है। प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह किसानों के साथ है। किसानों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। नुकसान की जैसी स्थिति होगी उसी हिसाब से सरकार आवश्यक निर्णय लेगी। मंत्री डॉ. मिश्र ने जिला कलेक्टर से कहा कि किसानों की फसलों को हुए नुकसान का शीघ्र ही सर्वे करवाया जाए। बीमा योजना का लाभ दिलवाने के संबंध में भी जल्द कार्यवाही की जाए।

इस दौरान मंडी अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री जीतू कमरिया, श्री सतीश यादव सहित अनेक जन-प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent