Posted on 17 May, 2021 10:54 am

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के ग्राम निचरौली, दतिया शहर के सेवढ़ा चुँगी नाका, नवीन फिल्टर प्लांट पर 700 से अधिक गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि संकट का यह कठिन समय बहुत जल्द ही गुजर जाएगा। जनता को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। सरकार हर समय जनता के साथ खड़ी है।

डॉ. मिश्रा ने नि:शुल्क खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम के तहत् सेवढ़ा चुँगी पर 200 लोगों को और नवीन फिल्टर प्लांट पर 500 लोगों के अतिरिक्त ग्राम निचरौली में खाद्य सामग्री प्रदाय की। खाद्य सामग्री में गेहूँ, चावल, दाल, शक्कर, चाय, सब्जी-मसाले के साथ ही मास्क, सेनिटाइजर और अन्य दैनिक जरूरत की वस्तुएँ भी प्रदाय की गई। इस अवसर पर श्री अमित महाजन, श्री दीपक सचदेवा, श्री शैलेन्द्र यादव, श्री अरूण तिवारी आदि उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent