Posted on 27 Sep, 2018 2:55 pm

 

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के तत्वाधान में श्रेष्ठ कार्य प्रणाली एवं नवाचार विषय पर राष्ट्रीय स्तर की एक दिवसीय कार्यशाला 28 सितम्बर को इंदौर में आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में देश के राज्यों के लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक एवं प्रतिनिधि परीक्षा आयोजन के संबंध में गुणात्मक सुधारों पर परस्पर विचार-विमर्श करेंगे।

कार्यशाला में परीक्षा प्रणाली के विभिन्न चरण यथा ऑनलाईन/ ऑफलाईन परीक्षा के प्रश्नपत्र की रचना, मॉडरेशन, मूल्यांकन कार्य, परीक्षा परिणाम तैयार करने तथा परीक्षा संबंधी अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार किया जायेगा। राज्य के लोक सेवा आयोगों में प्रचलित श्रेष्ठ कार्य प्रणालियों को अपनाने तथा परीक्षा प्रणाली में और आधिक पारदर्शिता लाने के लिए किये जा रहे उपायो पर भी चर्चा की जायेगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent