श्रेणी-3 के 9,540 संविदा शिक्षक पदों को भरने की मंजूरी
Posted on 16 Jan, 2017 9:50 pm
भोपाल : सोमवार, जनवरी 16, 2017, 18:56 IST |
|
सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने बताया है कि संविदा शाला श्रेणी-3 के 9 हजार 540 पदों की पात्रता परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा ली जाएगी । इसके अलावा श्रेणी -1 के 10 हजार 905 तथा श्रेणी 2 के 11 हजार 200 पदों इस प्रकार कुल 31 हजार 645 पदों की पात्रता परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होगी । |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश