Posted on 23 Dec, 2016 3:20 pm

भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 23, 2016, 14:30 IST
 

राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री प्रभांशु कमल को मंत्रालय में विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी बनाया है।

प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम एवं पदेन सचिव लोक निर्माण तथा संचालक आर.सी.व्ही.पी नरोन्हा श्री मनीष रस्तोगी को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent